कारोबार

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में डॉ. सिन्हा ने 14 सफल दा विंची रोबोटिक सिस्टम सर्जरी पूरी की
30-Jan-2025 12:42 PM
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में डॉ. सिन्हा ने 14 सफल दा विंची रोबोटिक सिस्टम सर्जरी पूरी की

रायपुर, 30 जनवरी। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर ने बताया कि चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने अत्याधुनिक दा विंची रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उपयोग करते हुए अब तक 14 सफल सर्जरी पूरी की हैं। इन सभी मरीजों ने न केवल तेज़ी से रिकवरी की है, बल्कि जटिल सर्जरी के बावजूद बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं। यह तकनीक आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रही है।

हॉस्पिटल ने बताया कि एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, के वरिष्ठ रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा, इस उपलब्धि के मुख्य स्तंभ रहे हैं। उनका कहना है,  दा विंची रोबोटिक सर्जरी पारंपरिक सर्जरी की तुलना में मरीजों के लिए कहीं अधिक सटीक और सुरक्षित है। सर्जरी के दौरान डेफिनिशन दृश्य और अत्यंत सटीक नियंत्रण हमें जटिल प्रक्रियाओं को भी कुशलता से पूरा करने की अनुमति देते हैं। यह तकनीक हमारे मरीजों के उपचार के अनुभव को पूरी तरह से बदल देती है। 

हॉस्पिटल ने बताया कि एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में रोबोटिक तकनीक का उपयोग कई प्रकार की सर्जरी के लिए किया जाता है- पित्ताशय (गैलस्टोन) की सर्जरी, सभी प्रकार के हर्निया।  आंत्र और रिफ्लक्स रोगों की सर्जरी। रेक्टल प्रोलैप्स, आमाशय और स्पलीन की सर्जरी। गर्भाशय (यूटरस) से संबंधित जटिल सर्जरी। डॉ. राजेश सिन्हा, जो पेट और सामान्य सर्जरी के विशेषज्ञ हैं, कहते हैं, यह तकनीक न केवल जटिल सर्जरी को आसान बनाती है, बल्कि मरीजों की देखभाल को एक नया आयाम देती है। खासकर पाचन तंत्र और अन्य पेट की बीमारियों के इलाज में यह बेहद कारगर है। 

हॉस्पिटल ने बताया कि दा विंची रोबोटिक सिस्टम   इसमें सर्जन एक विशेष कंसोल पर बैठते हैं और 3ष्ठ मैग्निफाइड विजऩ के जरिए सर्जरी का पूरा नियंत्रण रखते हैं। सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले रोबोटिक आर्म्स सर्जन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हैं और पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीकता प्रदान करते हैं।
 


अन्य पोस्ट