कारोबार

छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग उत्पादों के लिए वैश्विक सोर्सिंग अवसर चेंबर प्रतिनिधियों द्वारा तलाशे गए
23-Jul-2025 3:23 PM
छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग उत्पादों के लिए वैश्विक सोर्सिंग अवसर चेंबर प्रतिनिधियों द्वारा तलाशे गए

रायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चेंबर प्रतिनिधी हुए शामिल छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग उत्पादों के लिए वैश्विक सोर्सिंग के अवसर तलाशे गए। इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग उत्पादों के लिए वैश्विक सोर्सिंग के अवसर’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में  चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्री भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग उत्पादों की वैश्विक बाजारों में उपस्थिति और निर्यात क्षमता को बढ़ाना था। इसमें विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों से जुड़े निर्माताओं और निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय सोर्सिंग अवसरों और वैश्विक व्यापार प्रवृत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उद्योग विभाग से रितुराज ताम्रकार ने इंजीनियरिंग प्रोडक्ट उद्योगों को प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त होने वाली अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चेंबर उपाध्यक्ष जितेंद्र शादीजा ने कहा कि चैंबर सदैव ही व्यापारी कितने कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है और प्रदेश के व्यापारियों को निर्यात में सहायता प्रदान करता है।

श्री भसीन ने बताया कि चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र शादीजा, उद्योग विभाग से रितु राज ताम्रकार सहित इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के पदाधिकरिगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट