कारोबार

रायपुर, 23 जुलाई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर पी मंडल की अध्यक्षता में स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति (एससीएसी) की बैठक सम्पन्न हुई। स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति (एससीएसी) दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की प्रथम बैठक मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर पी मंडल की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण एवं संहयोगात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
श्री पारवानी ने बताया कि इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये श्री मंडल कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से (एससीएसी) के सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग से रेल्वे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं के विकास कार्य कर रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति (एससीएसी) के सदस्य श्री जयराम कुकरेजा ने रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए निम्न सुझाव दिये।
श्री पारवानी ने बताया कि 1. रायपुर रेल्वे स्टेशन में एक नये एक्सेलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग की। 2. आरक्षण कांउटर में एक और नये कैश एवं आनलाईन का कांउटर को बढ़ाया जाये। 3. 2020 के करोना काल के समय में सिनियर सीटीजन को दी जानी वाली छूट अभी वर्तमान शुरू नही किया गया है। उसे पुन: बहाल किया जाना चाहिए। 4. यात्री गाडियों में किन्नर एवं समान बेचने वाले द्वारा यात्रियों को परेशान किया जाता है।
श्री पारवानी ने बताया कि उन पर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए। उपरोक्त बैठक में रेल्वे के पदाधिकारी एवं स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी. नाग, जयराम कुकरेजा, विजय पटेल, कान्ति पटेल एवं पर्यवेक्षक मंडल के सदस्य ।