कारोबार

छोटे लेकिन सार्थक प्रयास लंबा रास्ता तय करते हैं-राजपाल
रायपुर, 23 जुलाई। एरिया 3 रायपुर रॉयल्स राउंड टेबल 317 रायपुर रॉयल्स लेडीज सर्कल 197 आज, एफटीई स्कूल स्वामी विवेकानंद में, हमने सफलतापूर्वक रेनकोट वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसके दौरान छात्रों को 300 रेनकोट वितरित किए गए।
अध्यक्ष तेजिंदर राजपाल ने बताया कि इस विचारशील पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे बारिश के मौसम में अच्छी तरह से सुरक्षित रहें और भीगने की चिंता किए बिना स्कूल जा सकें। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस तरह के छोटे लेकिन सार्थक प्रयास हमारे छात्रों की भलाई की रक्षा करने और उन्हें अपनी शिक्षा पर पूरे मन से ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाने में एक लंबा रास्ता तय करते हैं।
श्री राजपाल ने यह भी बताया कि सचिव शिवा गोयल कोषाध्यक्ष अर्जुन दुबे रायपुर रॉयल्स लेडीज सर्कल अध्यक्ष अंजलि गोयल सचिव आयुषी खेमका गुनीषा राजपाल प्रगति बरडिया।