कारोबार

विद्यार्थियों के लिए राजकुमार कॉलेज में सूचनाप्रद और प्रभावशाली साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित
23-Jul-2025 3:31 PM
विद्यार्थियों के लिए राजकुमार कॉलेज में सूचनाप्रद और प्रभावशाली साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित

रायपुर, 23 जुलाई। राजकुमार कॉलेज के उप प्राचार्यों शिवेन्द्र देव ने बताया कि विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रूप से आगे बढऩे के लिए राजकुमार कॉलेज रायपुर में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अत्यंत सूचनाप्रद और प्रभावशाली साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

श्री देव ने बताया कि देश के सुप्रसिद्ध साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडनने इस कार्यशाला में छात्रों,प्राचार्य, उप-प्राचार्य, हेड मिस्ट्रेस व शिक्षकों को संबोधित किया।

श्री देव ने बताया कि  छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में गहन जानकारी देते हुए डॉक्टर टंडन ने डिजिटल डाइट,डिजिटल हाइजीन और डिजिटल क्वोशंट के बारे में समझाते हुए सोशल मीडिया के संयमित उपयोग और स्क्रीन टाइम प्रबंधन पर ज़ोर दिया।

श्री देव ने बताया कि उन्होंने सभी को गेमिंग और मीडिया की लत के खतरों के प्रति जागरूक करते हुए वास्तविक घटनाओं और समाचार कतरनों के माध्यम से लापरवाह इंटरनेट के उपयोग से होने वाले जोखिमों को उजागर किया। डॉ. टंडन ने कहा कि ‘अच्छा सेवक है, लेकिन बुरा स्वामी’ भी हो सकता है।

श्री देव ने बताया कि  कार्यशाला के दौरान अलग-अलग घटनाओं के बारे में बताते हुएडॉ. रक्षित टंडन ने छात्रों को उनकी डिजिटल आदतों के बारे में सोचने के लिएप्रेरित किया। यह सत्र समयानुकूल मार्गदर्शन के रूप में आया, जिससे छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जिम्मेदार ढंग से आगे बढऩे की उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।

श्री देव ने बताया कि  डॉ. टंडन ने छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कभी भी किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह किसी भी माध्यम से ही क्यों न आया हो, अपने मोबाइल की फ़ोन सेटिंग में माइक्रोफोन को बंद रखें ताकि आपकी जानकारी के बिना कोई भी आपकी बात को रिकॉर्ड न कर सके। व्हाट्सएप्प की सुरक्षा के लिए उन्होंने टू स्टेप वेरिफिकेशन सक्रिय करने के लिए कहा जिससे अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट