कारोबार

व्यापार-औद्योगिक हित में कार्य करते चेंबर को नई ऊंचाई पर साहनी ले जायेंगे-थौरानी
22-Jul-2025 3:49 PM
व्यापार-औद्योगिक हित में कार्य करते चेंबर को नई ऊंचाई पर साहनी ले जायेंगे-थौरानी

ट्रांसपोर्ट चेंबर के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

रायपुर,  22 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये चेम्बर द्वारा ट्रांसपोर्ट चेम्बर रायपुर का गठन कर श्री हरचरण सिंह साहनी को ट्रांसपोर्ट चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है। उम्मीद  की है कि वे प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नई ऊंचाईयों पर लेकर जायेंगे।

 

कार्यकारी अध्यक्ष -राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष-जितेन्द्र शादीजा, दिलीप इसरानी, मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला, पुरूषोत्तम अग्रवाल बरमकेला, रवि सचदेव, भोलानाथ सेठ एवं महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती डॉ. ईला गुप्ता एवं टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट