कारोबार

रायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ सिल्वर होलसेल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नवलखा, सचिव चंद्र प्रकाश गोलछा एवं संचालन प्रभारी अभय कोठारी ने बताया कि कोतवाली थाना, सदर बाजार रायपुर में सीएसपी केसरी नंदन नायक से सौजन्य भेंट की।
एसोसिएशन ने बताया कि यह बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेश सिंह के निर्देश पर आयोजित की गई थी। एसपी महोदय ने एसोसिएशन को सुझाव दिया था कि व्यापारिक हित में बनाए जा रहे आईडी कार्ड विषय पर कोतवाली थाना प्रभारी से भेंटकर समन्वय स्थापित किया जाए।
एसोसिएशन ने बताया कि बैठक के दौरान सीएसपी नायक ने बताया कि उन्हें आईडी कार्ड योजना की जानकारी पूर्व से प्राप्त है, और एसपी महोदय ने स्वयं इस कार्य की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि यह पहल व्यापारिक पहचान और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है। बैठक में अभय कोठारी से विशेष चर्चा की गई और *उनका मोबाइल नंबर भी पुलिस रिकॉर्ड हेतु नोट किया गया।
एसोसिएशन ने बताया कि सीएसपी महोदय ने बताया कि वे इस विषय में गुरुवार तक एसोसिएशन को अंतिम पुष्टि देंगे।