कारोबार

शा. राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय में बर्ड काउंटिंग
रायपुर, 22 जुलाई। शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय ने बताया कि हरेली बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत बर्ड काउंटिंग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. हित नारायण टंडन सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र, शासकीय महाविद्यालय कुरूद से अपने उद्बोधन में कहां की यह फेस्टिवल जो कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की लिस्टिंग की जा रही है । यह कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग जगह पर किया जा रहा है।
डॉ. टंडन ने बताया कि हम हमारे प्रदेश में पाए जाने वाली पक्षियों के विभिन्न प्रजातियों को पहचाने तथा उनके संरक्षण पर कार्य करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के पोषक विद्यालय शासकीय विद्यालय भाटागांव के विद्यार्थी शामिल हुए। यह घोसलें कुरूद निवासी श्री मोहन साहू द्वारा निर्मित किए गए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेणु माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहां की क्यों अब हमको आज से बने हुए घोसलों की आवश्यकता हो रही है यह समझना बहुत जरूरी होगा और इस तरह हम अपने पक्षियों, जीव जंतुओं तथा पारिस्थितिक तंत्र को को संरक्षित करने मे अपना योगदान दे सकते हैं।