कारोबार

कर्नाटक, 22 जुलाई। एनएमडीसी ने बताया कि बल्लारी के गाँवों में सामुदायिक सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा दिया। एक कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के माध्यम से, एनएमडीसी ने कर्नाटक के दूरदराज के गाँवों में पुलिस की गतिशीलता बढ़ाने, महिलाओं की सुरक्षा में सुधार लाने और जन सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए 8 चीता बाइक दान की हैं।
एनएमडीसी ने बताया कि संदूर, चोरनूर और तोरणगल्लू के आसपास के पहाड़ी और जंगली गाँवों में, दो पहियों पर एक बेहद ज़रूरी बदलाव आ रहा है। एनएमडीसी के सहयोग से, बल्लारी जिला पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन की उपस्थिति और प्रतिक्रिया समय में सुधार के लिए आठ शक्तिशाली चीता गश्ती बाइक मिली हैं।
एनएमडीसी ने बताया कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत वित्त पोषित 16 लाख की इस पहल का आधिकारिक तौर पर हाल ही में एक हैंडओवर समारोह के साथ शुभारंभ किया गया, जहाँ एनएमडीसी दोनिमलाई कॉम्प्लेक्स के कार्यकारी निदेशक, श्री शिवेंद्र बहादुर सिंह ने बल्लारी के पुलिस अधीक्षक को ये बाइक सौंपीं।
एनएमडीसी ने बताया कि कठिन भूभाग और दूरी वाले गाँवों में, ये नई बाइक पहले से ही एक स्पष्ट बदलाव ला रही हैं। पुलिस अधिकारी अब दुर्गम इलाकों में ज़्यादा बार गश्त कर सकते हैं और संकटकालीन कॉलों का तेज़ी से जवाब दे सकते हैं, खासकर महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी कॉलों का।