कारोबार

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड से तिलोकचन्द बरडिय़ा को किया सम्मानित
04-Aug-2022 2:18 PM
लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड से तिलोकचन्द बरडिय़ा को किया सम्मानित

रायपुर, 4 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा ए टी ज्वेलर्स के डायरेक्टर, वरिष्ठ समाजसेवी, गेट के एरिया लीडर एवं लायंस इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 एवं मल्टीपल 3234 के साथ-साथ डिस्टिक 3233 सीके लायन तिलोकचंद बरडिया जी को लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री डग्लास एलेक्जेंडर द्वारा लायंस की गतिविधियों में विशेष योगदान स्वरूप अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

श्री तिलोकचंद बरडिया ने बताया की वो इस संस्था से 34 वर्षों से जुड़े हुए है और उनका मानना है की यह संस्था अब उनके जीवन का एक हिस्सा है और उनके हर एक साँस में बसा है, और अब वे इस संस्था में और भी अधिक मानवीय सेवा प्रदान करेंगे।

अपने क्लब के साथियों व अन्य लोगों के जीवन को समृद्ध करने का कार्य आगे भी जारी रखेंगे और तिलोकचंद बरडिय़ा ने माननीय अध्यक्ष एवम सभी सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

श्री बरडिय़ा ने कहा कि सभी लॉयन सदस्य और साथियों को कार्य में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरीत करूँगा और हमारे लॉयन साथी भी इसका निष्पादन करने के लिए पूरी से पूरी कोशिश करेंगे।


अन्य पोस्ट