कारोबार
रायपुर, 26 जुलाई। पंजाब एंड सिंध बैंक म.प्र. व छ .ग. के आंचलिक प्रबन्धक श्री ए एन सिंह जी का 23/07/2022 को रायपुर आगमन हुआ।
वे इस दौरान होटल सोलिटेयर मे छ .ग. के शाखा प्रबन्धको की समीक्षा बैठक एवं रायपुर शहर के शाखाओ के ग्राहको के साथ क्रेडिट औटरीच प्रोग्राम के तहत तकरीवन 3 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र एवं इनप्रिसीपल 10 करोड़ बांटे एवं हमारे विशिष्ट ग्राहको को हमारे बैंक से जुड़े रहने के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुये विशिष्ट प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री अंजनी कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम मेहमारी छ .ग. शाखाओ के स्टाफ एवं प्रबन्धको मे रायपुर पंडरी के शाखा प्रबन्धक श्री रतनेश्वर चौधरी प्रमुख रहे।
आउटरिच कार्यक्रम के तहत बैंक विभिन्न स्कीम उत्पादको के बारे मे विस्तार से बताया और एमएसएमई उधमी के लिए 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दरो पर उपलब्ध किया जा रहा है जो कि 31जुलाई तक उपलब्ध है।
साथ साथ ई प्लेज , जी एस टी ईज़ मे 2 करोड़ तक बहुत कम पेपर पर उपलब्ध किया जा रहा है, विभिन्न जमा योजनाओ जो मार्केट मे कंपिटिटिव ब्याज अधिकतम दिया जा रहा है साथ साथ हमारे युनीक एप की जानकारी दी गई है PAPL ( pre approved personal loan) भी उपलब्ध है और ग्राहकगण से निवेदन किया कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाये।


