कारोबार

एनसीसी कंबाइनड एनुअल ट्रेनिंग कैंप 22 से सीवीआरयू में
15-Jul-2022 12:43 PM
एनसीसी कंबाइनड एनुअल ट्रेनिंग कैंप 22 से सीवीआरयू में

बिलासपुर-सरगुजा संभाग के 1200 से अधिक कैडेट शामिल

चयनित कैडेट को एनआईसी, आरडीसी व एएलसी कैंप में शामिल होने का मिलेगा अवसर

बिलासपुर, 15 जुलाई। डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय में 7 सीजी बटालियन का एनसीसी कंबाइनड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप  22 जुलाई से 10 अगस्त चक चलेगा। इसमें बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लगभग 1500 कैडेट्स भाग लेंगे। प्रशिक्षण के बाद चयनित कैडेट्स को एनआईसी, आरडीसी और एएलसी कैंप में शामिल होने का मौका मिलेगा।

सीवीआरयू के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि  कैंप का पहला चरण 22 से 31 जुलाई तक तथा दूसरा चरण 1 अगस्त से 10 अगस्त रखा गया है। कैंप में कोरबा, तखतपुर, भआटापारा, मस्तूरी, मल्हार, बिलासपुर, बैकुंठपुर, सूरजपुर, मुंगेली, मनेंद्रगढ़ आदि से एनसीसी केडेट्स शामिल होंगे।

 जुलाई की कैंप में 600 तथा अगस्त के कैंप में 604 कैडेट्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह एक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर है, जो प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

इस दौरान कैडेट्स को वे सभी प्रशिक्षण दिए जाते हैं जो आगे की परीक्षाओं में अनिवार्य होता है। कैंप के बाद कैडेट्स ए, बी या सी सर्टिफिकेट एग्जाम के पात्र होते हैं। इस प्रशिक्षण में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के कैडेट्स शामिल होंगे।

कैंप में ब्रिगेडियर एके दास, एनसीसी ग्रुप कमांडर रायपुर, सतीश कुमार कमांडिंग ऑफिसर 7 सीजी बटालियन सहित कई अधिकारी शामिल होंगे।

20 दिनों तक विश्वविद्यालय एनसीसी के कैडेट्स राष्ट्रभक्ति व सेवाभावना से ओत-प्रोत नजर आएंगे। प्रशिक्षण कैंप की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। 

शुखमिता पीएम के सामने करेगी परेड

15 अगस्त 2022  को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय की कैडेट परेड करती दिखाई देंगी।

 विश्ववद्यालय की एनसीसी इकाई में से कैडेट खुशमिता निषाद का चयन दिल्ली की मुख्य परेड में शामिल होने के लिए किया गया है।  यह चयन 7 सीजी बटालियन बिलासपुर और ग्रुप हेड क्वार्टर रायपुर की संयुक्त टीम ने किया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के एनसीसी इकाई में उत्साह है।


अन्य पोस्ट