कारोबार

फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया अध्यक्ष पटेल ने बताया छत्तीसगढ़ व्यवसाय में दवा-दिशा सुधारने होंगे प्रयास
18-Jun-2022 12:07 PM
फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया अध्यक्ष पटेल ने बताया छत्तीसगढ़ व्यवसाय में दवा-दिशा सुधारने होंगे प्रयास

 रायपुर, 18 जून । फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया , नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ मोंटू एम् पटेल एवं अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष  जे एस शिंदे का छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन का साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। यह समारोह प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया गया ।

 एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने बताया कि मोंटू एम पटेल का यह प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास है डॉ मोंटू एम् पटेल एवं  जे एस शिंदे के अलावा फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया तथा अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी संघ द्वय द्वारा सम्मान किया गया।

इस सम्मान समारोह में डॉ. दीपेंद्र सिंह, चेयरमेन इआरसी फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, संदीप बजाज चेयरमेन पीपी एंड  पीआरसी फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, राजीव सिंघल-जनरल सेक्रेटरी, आईओसीडी संदीप नांगीआ ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी, आईओसीडी सुशील दत्त सूडान-सदस्य फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, वैजनाथ जागुस्ते जॉइंट सेक्रेटरी वेस्टर्न जोन, आईओसीडी तथा अरविन्द गुप्ता वाईस प्रेजिडेंट सेंट्रल जोन, आईओसीडी उपस्थित थे।

इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की सभी फार्मेसी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा उन महाविद्यालयों के प्राचार्य गण एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे।  उपस्थित गणमान्य अतिथियों के सम्बोधन से लाभान्वित होंगे। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन के तोषण चंद्राकर ,  हरजीत सिंह हुरा तथा छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने दी।


अन्य पोस्ट