कारोबार
रायपुर, 31 मई। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज अग्रसेन महाविद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए महाविद्यालय में पत्रकारिता की पूर्व छात्रा तथा टेलीविजन न्यूज एंकर राजश्री थवाईत ने कहा कि खबरों की प्रस्तुति के साथ ही एंकर का व्यक्तित्व भी उसमें झलकता है। इसलिए एक अच्छे एंकर को खबर के अनुसार अपनी प्रस्तुति मे विविधता दिखानी पड़ती है।
राजश्री ने कहा कि देश के अलग अलग भागों में टीवी न्यूज चैनल में समाचार वाचक की हैसियत से उन्होंने यहां जो अनुभव हासिल किया,उसकी वजह से अपने करियर में काफी मदद मिली। पत्रकारिता में सफलता के पायदान पर बने रहने के लिए जरूरी क्षमता के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार सीखते रहने और अभ्यास करते रहने का उपाय सफलता के लिए बहुत कारगर होता है। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिए। कर्यक्रम में पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा ने आमंत्रित वक्ता का परिचय पेश करते हुए स्वागत भाषण दिया।
इसके पश्चात राजश्री थवाईत का एक साक्षात्कार अग्रसेन महाविद्यालय के इंटरनेट रेडियो अग्रवाणी के स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया । इसे जल्द ही रेडियो अग्रवाणी से प्रसारित किया जाएगा। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल, प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत और एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.अमित अग्रवाल ने राजश्री थवाईत को उनके सारगर्भित विचारों के लिए साधुवाद दिया । राजश्री ने इस बात की विशेष रूप से सराहना की कि अग्रसेन महाविद्यालय में स्वयं का स्टूडियो और इंटरनेट रेडियो मौजूद होने से पत्रकारिता के छात्र पढाई के दौरान ही कार्यक्षेत्र का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे । कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक प्रो राहुल तिवारी तथा प्रो. कनिष्क दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


