कारोबार
ओम ऑटोव्हील्स में नई टाटा सिग्ना 5530 एस का भव्य लांच
28-May-2022 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 मई। रायगढ़ स्थित होटल श्रेष्ठ में टाटा मोटर्स ने लॉंच की अपनी नई गाड़ी टाटा सिग्ना 5530.एस। इस कार्यक्रम को टाटा मोटर्स के डीलर ओम ऑटोव्हील्स ने आयोजन किया था।
इस लॉंचिंग में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के स्टेट प्रोडक्ट मैनेजर गौरव पुरवार, टेरिटरी मैनेजर आनंद पाटिल, एरिया सर्विस मैनेजर अभिषेक द्विवेदी, कस्टमर सर्विस मैनेजर सौरमक बैनर्जी और परीक्षित परिहार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ओम ऑटोव्हील्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत पारवानी के द्वारा टाटा सिग्ना 5530 एस की गुणवत्ता से उपस्थित सम्मानीय ग्राहकों को अवगत कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


