कारोबार
रायपुर, 27 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आज मातृ दिवस का आयोजन किया गया माँ तुम्हें प्रणाम विषय पर आधारित मातृ दिवस प्रोग्राम से पूरा मैक ऑडिटोरियम भर गया था। जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाईटेड के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित प्रोग्राम ने आज कॉलेज के लिए नया इतिहास रचा है।
इस कार्यक्रम में कॉलेज छात्र-छात्राओं के माता-पिता विशेष रूप से आमंत्रित थे। कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु माताओं को गुरूकुल पद्धति से सम्मानित करना रहा। प्रोग्राम के दौरान सभी छात्र-छात्राएँ अपने-अपने माताओं को मंच पर आमंत्रित किया, पैर धुलवाएँ, तिलक लगाए व आरती किया। इसके पश्चात् सम्मानपूर्वक सैश पहनाकर आज के दिन को यादगार बनाने के लिए उपहार दिए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पूरे ऑडिटोरियम का माहौल ममतामयी हो चुका था। सभी माताएँ इस सम्मान को पाकर बहुत भावुक हुई व अपने-अपने बच्चों को प्यार से गले लगा लिये। सभी माता पिताओं के लिए विशेष रूप से माँ बेटे पर आधारित वीडियो प्रेजेन्टेशन किया गया जिसका संदेश माँ का बच्चों के लिए समर्पण भाव था। सांस्कृतिक के अंतर्गत ड्रामा, डांस व गाने का आयोजन किया गया था।
कुछ माता-पिताओं ने अपने भाव मंच के माध्यम से व्यक्त किया। ऑडिटोरियम के बाहर बने सेल्फी जोन के माध्यम से आज के दिन को फोटो में कैद कर लिया। इसी कार्यक्रम में जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाईटेड की डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया गया। इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर जे.सी. वत्सल मुकादम थे। को-प्रोग्राम डायेक्टर जे.सी. हिमानी साहू थी व प्रोग्राम कोर्डिनेटर जे.सी. हिमांशी डागा थी एवं प्रोग्राम की चेयर पर्सन जे.सी. कृति अग्रवाल रही।
सम्पूर्ण कार्यक्रम कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल व प्रिसिपल डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया एवं कन्वेनर जया अरोरा, कोर्डिनेटर डॉ. श्वेता तिवारी, इन्चार्ज उज्जल पटेल के सहयोग से किया गया।


