कारोबार
पीआरएसआई अवार्ड 2022 में एनएमडीसी रहा बड़ा विजेता
22-Apr-2022 3:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 22 अप्रैल। पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा प्रदान किए गए पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड 2022 में एनएमडीसी ने अनेक पुरस्कार जीतते हुए 4 वर्गों में प्रथम पुरस्कार प्राप्ति किए। मुख्य अतिथि श्री बी. श्रीनिवास गौड़, तेलंगाना सरकार के माननीय निषेध एवं उत्पाद शुल्क, खेलकूद एवं युवा सेवाएं, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने एनएमडीसी को पुरस्कार प्रदान किए। सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यम एनएमडीसी की ओर से ये पुरस्कार के. प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं विधि) ने सीएच श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) के साथ प्राप्त किए। इस अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक, वरिष्ठ पीआर अधिकारी एवं मीडिया से संबंधित लोग उपस्थित थे।
खनन क्षेत्र के इस प्रमुख संगठन को उसकी कॉर्पोरेट वेबसाइट, वार्षिक रिपोर्ट, न्यूज लेटर के लेआउट और डिजाइन तथा सीएसआर पर कॉरपोरेट वीडियो के लिए प्राप्त हुए। माननीय मंत्री श्री बी. श्रीनिवास गोड़ ने जागरूक समाज के निर्माण में पीआर उद्योग के प्रयासों की सराहना की तथा विजेताओं को बधाई दी। पीआरएसआई, हैदराबाद चैप्टर की स्वर्ण जयंती मनाते हुए सम्मेलन में इमेजिंग ट्रेंड्स इन मॉडर्न पब्लिक रिलेशन्स, थीम पर विचार विमर्श एवं सूचनाप्रद सत्र आयोजित किए गए। अपनी निगम संचार टीम को बधाई देते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि एनएमडीसी की अद्वितीय ब्रांड छवि बनाने तथा हमारे स्टेट-का धारकों के साथ गहन संबंध बनाने में हमारी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। मीडिया एवं जनता के साथ एक मजबूत इन हाउस नेटवर्क बनाने के उनके प्रयास से प्रगति एवं राष्ट्र निर्माण में हमारे योगदान की प्रतिबद्धता को बल मिला है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


