कारोबार

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे
19-Apr-2022 10:29 AM
शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे

भारत में कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1172 प्वांइट यानी लगभग दो फ़ीसदी गिर कर 57166 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 302 प्वाइंट नीचे गिर कर 17,173 पर बंद हुआ.

इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग चार लाख करोड़ रुपए डूब गए. आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ऑटो, पावर, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में ख़रीदारी देखने को मिली.

सेंसेक्स के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 200 अंक से ज़्यादा की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस और एचडीएफसी में दर्ज की गई. जहाँ तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो आईटी सेक्टर का इंडेक्स लगभग 5 फ़ीसदी गिर गया वहीं बैंक, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स दो-दो फीसदी गिर गए.

यूक्रेन संकट की वजह से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और रूस पर प्रतिबंध और बढ़ाने की आशंका के अलावा फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दर बढ़ाने की संभावना ने ग्लोबल मार्केट को प्रभावित किया है. इस गिरावट ने भारतीय बाजार को प्रभावित किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट