कारोबार
कलिंगा विश्वविद्यालय में इंडिया स्टैंडऑन रशिया-यूक्रेन क्राइसिस संगोष्ठी आयोजित
15-Apr-2022 2:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का उभरता हुआ प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति आ ैर नयी खोज को विकसित करने के लिए और वैश्विक मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न संकाय के द्वारा विषय विशेषज्ञ एवं अतिथि विद्वानों के द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा इंडियाज स्टैंड आन रसिया-यूक्रेन क्राइसिस विषय पर 12 अप्रैल 2022 का वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गा कॉलेज रायपुर 1/4 छत्तीसगढ़ 1/2 के सह प्राध्यापक डॉ. अमन झा उपस्थित थे।
उन्होंने वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को रूस और यूक्रेन समस्या के संबंध में महत्वपूर्ण बातें ें को विस्तार से बतलाया। अतिथि वक्ता ने कहा कि रूस यूक्रेन समस्या का केवल एकमात्र समाधान यह है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बातचीत के लिए एक टेबल पर आएं और उसे हल निकाला जो दोनों देश की सरकार ने के लिए स्वीकार्य हो। सभ्य मानव समाज में युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। युद्ध की विभीषिका आ ैर मानवीय त्रासदी को विश्व राजनीति पर बुरा असर पड़ेगा आ ैर भविष्य में तीसरे महायुद्ध की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
अपने व्याख्यान में उन्होंने इस समस्या की उत्पत्ति और कारण के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने भी विषय विशेषज्ञ अतिथि विद्वान से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत अपने प्रश्नों का पूछा आ ैर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के राजनीति विभाग की प्राध्यापक आ ैर संगाेष्ठी की समन्वयक डॉ. अनिता सामल और सह समन्वयक लोक प्रशासन विषय के सहायक प्राध्यापक श्री शेखर चौधरी के साथ कला एवं मानविकी संकाय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


