कारोबार
रायपुर, 14 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है।नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(नैक) के द्वारा बी प्लस की मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में उत्कृष्ट 151-200विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है।
यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नवोन्मेष को विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण,बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है।जिससे उनमें नेतृत्वशक्ति के विकास होने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित हो सके।
विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए रोजगार की संभावनाओं और स्टार्टअप पर मार्गदर्शन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा 16 अप्रैल 2022 को स्कूल और कॉलेज के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त संगोष्ठी में स्कूल और कॉलेज के शिक्षक और प्राचार्यं के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त रोजगार प्राप्त करने के विभिन्न अवसर एवं स्टार्टअप से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त करने के इच्छुक लोग इस संगोष्ठी में सम्मिलित हो सकते हैं।
कैरियर ओपोरच्यूनिटी इन स्टार्टअप्स एंड इंटर्नशिप विषय पर आधारित उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर. श्रीधर उपस्थित रहेंगे। डॉ.आर.श्रीधर भारत के प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं,जो पूर्व में कौशल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के मास्टर ट्रेनर के रुप में कार्य कर चुके हैं।वह देश के जाने माने शिक्षण संस्थानों,मीडिया एवं संस्थानों में प्रेरक व्यक्तित्व के रुप में मुख्य वक्ता के रुप में आमंत्रित किए जाते रहे हैं।
कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.संदीप गांधी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में व्यवसाय, वित्त और प्रबंधन में विभिन्न विषयों का उचित अध्ययन करने से एक मजबूत सैद्धांतिक नींव का निर्माण होता है।जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में उद्यमिता के क्षेत्र में विशेषज्ञता का निर्माण होगा।
उक्त संगोष्ठी में विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उपस्थितजनोंके समक्ष वर्तमान समय में रोजगार की संभावनाएं,चुनौतियां,कार्ययोजना और उसके लाभों पर विस्तृत जानकारी मुख्य वक्ता के द्वारा दी जाएगी। जो समस्त प्रतिभागियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्राचार्यों,शिक्षकों एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को इस संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील की है।


