कारोबार

बिरयानी और बातें का एक्सक्लूसिव रेस्टोरेंट्स अब रायपुर में, संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ
13-Apr-2022 5:25 PM
बिरयानी और बातें का एक्सक्लूसिव रेस्टोरेंट्स अब रायपुर में, संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ

रायपुर, 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के हृदय स्थल नालंदा परिसर में प्रथम तल पर जीई रोड आमा नाका स्थित बिरयानी व्यंजनों का एक्सक्लूसिव रेस्टोरेंट्स बिरियानी और बातें का शुभारंभ विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा सम्पन हुआ।

रेस्टोरेंट के संचालक तारिक खान ने बताया कि मुगलई व्यंजनों में हमारे यहां जैसा स्वाद कहीं नहीं मिलेगा हमारे रेस्टोरेंट में इसके अलावा इंडियन, चाइनीस, तंदूर व्यंजनों की विस्तृत श्रंखला मौजूद है हमारे रेस्टोरेंट में ग्राहकों की पसंद और स्वाद का खास ख्याल रखा गया है।यहाँ चाय की 35 ववैरायटी उपलब्ध है जो छत्तीसगढ में कही नही है।उलेखनीय है कि तारिक खान रेस्टोरेन्ट क्यू द लखनवी जायका हांडी वाली बिरयानी एवं एफआई टी बी के फाउंडर मेंबर है।


अन्य पोस्ट