कारोबार

महिला चेम्बर ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल को 11 बेड दान
08-Apr-2022 5:56 PM
महिला चेम्बर ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल को 11 बेड दान

रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी कि महिला चेम्बर द्वारा डॉ. भीमराव आम्बेडकर हास्पीटल, रायपुर में रोगियों की सहायता के लिये 11 बेड दान की गई।

अस्पताल में समस्या को महिला चेम्बर के साथ साझा करने के लिए डॉ. मीरा बघेल जी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, रायपुर (सीएमएचओ) एवं डॉ. नेताम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा ने नरेंद्र हरचंदानी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही महिला चेम्बर की टीम के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी एवं गर्व है कि सभी सदस्य हमेशा मेरे साथ खड़़ेे हैं और उनका समर्थन सदैव प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर महिला चेम्बर संरक्षक आभा मिश्रा, अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष- नीलम दिवाकीर्ति, हेमल शाह, साक्षी बजाज, मंत्री-सोमा घोष, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन, रितु सलोट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट