कारोबार

कलिंगा में आईईईई की छात्र शाखा का उद्घाटन
06-Apr-2022 12:50 PM
कलिंगा में आईईईई की छात्र शाखा का उद्घाटन

रायपुर, 6 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय में आईईईई की छात्र शाखा की स्थापना वैश्विक स्तर पर छात्रों की भविष्य की परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शुभम गुप्ता, सैक अध्यक्ष, आईईईई एमपी अनुभाग थे। आईईईई छात्र शाखा विद्यार्थियों को विश्व स्तर पर अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्य करने का मंच प्रदान करती है।

इसके माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक अवसर प्रदान किये जाते हैं तथा छात्रों को नये-नये खोज एवं आविष्कार करने के आयाम प्राप्त होते हैं। जैस्मीन जोशी, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य और प्रबंधन विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया, कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया और बड़े संगठन और इसके कामकाज से जुडऩे के लाभों के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि शुुभम गुप्ता ने कलिंगा विश्वविद्यालय में आईईईई छात्र शाखा के गठन के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर ने विश्वविद्यालय में आईईईई छात्र शाखा के गठन के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्र शाखा के सदस्यों के नामों की घोषणा की। श्री ओपी देवांगन को शाखा समन्वयक, पारसमणि को अध्यक्ष, निहाल को उपाध्यक्ष, जीवन को सचिव और आदित्य कुमार को छात्र -शाखा का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट