कारोबार

ऑप्टोमेट्री दिवस पर एसआरयू का गेट टुगेदर आयोजित, मॉडर्न ऑप्टोमेट्री और ग्लूकोमा पर अनुभव साझा किया
01-Apr-2022 12:05 PM
ऑप्टोमेट्री दिवस पर एसआरयू का गेट टुगेदर आयोजित, मॉडर्न ऑप्टोमेट्री और ग्लूकोमा पर अनुभव साझा किया

रायपुर, 1 अप्रैल। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के ऑप्टोमेट्री विभाग ने विश्व आप्टोमेट्री दिवस / ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर वॉलफोर्ट शहर भाटागाव रायपुर के सभागार में सतत चिकित्सा शिक्षा पर गेट टुगेदर का आयोजन किया। इस अवसर पर दिव्या शर्मा सहायक प्राध्यापक ऑप्टोमेट्री को विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, साथ ही दीपाली साहू और सभी ऑप्टोमेट्री छात्र इस सीएमई में उपस्थित हैं। इस आयोजन के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ से सभी अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।
 
प्रख्यात वक्ताओं ने मॉडर्न ऑप्टोमेट्री और ग्लूकोमा पर अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मार्गदर्शन किया। इस  सतत चिकित्सा शिक्षा सीएमई का आयोजन टीम एकोइन, तटरक्षक और द्वारा किया जाता है। डॉ. अनुभूति कोशले,डीन फैकल्टी ऑफ साइंस और संजीव कुमार,उप रजिस्ट्रार एसआरयू ने कार्यक्रम में जाने से पहले अपनी शुभकामनाएं दीं। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. जे. के. उपाध्याय एवं कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह ने ऑप्टोमेट्री के सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अन्य पोस्ट