कारोबार

जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड की ई वेस्ट एवं डिस्पोजल ड्राइव
01-Apr-2022 12:02 PM
जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड की ई वेस्ट एवं डिस्पोजल ड्राइव

रायपुर, 1 अप्रैल। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने मैक आईक्यूएसी सेल के सहयोग से 31 मार्च 2022 को मैक परिसर में ई वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम शुरू किया। इस आयोजन में छात्र पुराने ईयरफोन चार्जर बैटरी तार और केबल पुराने मोबाइल फोन लैपटॉप आदि छात्रों और संकायों से सभी प्रकार के ई-कचरा एकत्र कर रहे हैं। ई वेस्ट एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग सभी प्रकार के विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और उसके भागों को कवर करने के लिए किया जाता है जिन्हें उपयोगकर्ता द्वारा पुन: उपयोग के इरादे के बिना कचरे के रूप में त्याग दिया गया है। ई-वेस्ट के प्रबंधन के लिए रिड्यूस रियूज रिसाइकल के मंत्र को लागू किया जाना चाहिए।
 
एक शोध के अनुसार सभी ई-कचरे से किसी न किसी प्रकार का रेडिएशन निकलता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसलिए इसका डिस्पोजल और रीसाइक्लिंग बहुत महत्वपूर्ण है। तो उसे उचित रीसाइक्लिंग के लिए जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के सदस्यों ने यह ई कचरा कलेक्शन अभियान शुरू किया। इन ई कचरे को पेरी जॉनसन रजिस्ट्रार इंक को सौंप दिया जाएगा। वे उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक कचरे को जरूरतमंदों को बांटे गए और जो इलेक्ट्रिक चीजे अनुपयोगी है उससे रिसाइकिल कर बाकी का निपटारा कर दिया जाएगा। पूरे आयोजन की शुरुआत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल और प्रिंसिपल ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में हुई है। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक जेसी उमंग नायक हैं।

अन्य पोस्ट