कारोबार

बालको संयंत्र खनन एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग भूतपूर्व कर्मचारियों का स्नेह-मिलन कार्यक्रम
01-Apr-2022 11:59 AM
बालको संयंत्र खनन एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग भूतपूर्व कर्मचारियों का स्नेह-मिलन कार्यक्रम

रायपुर, 1 अप्रैल। भारत एलुमिनियम कंपनी लि. कोरबा के खनन एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग के भूतपूर्व कर्मचारियों के  स्नेह- मिलन के कार्यक्रम का आयोजन नगर के  वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड नीलम में किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत सहित देश के विभिन्न सुदूर स्थानों - केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, म प्र, उ प्र,  ओडिशा, बंगाल, पंजाब, गुजरात आदि से आए लगभग 60 प्रतिनिधियों ने सोल्लास भाग लिया।
 
इस अवसर पर  उपस्थित सभी पुरुषों व महिलाओं ने बालको के अपने सेवाकाल में आपसी स्नेह संबंधों और संस्मरणों का उत्साह पूर्वक आदान-प्रदान किया। मंच से भी इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालने के पश्चात सभी ने प्रीति-भोज  का आनंद लिया। योगासन,  कुर्सी दौड़ भजन तथा संगीत संध्या का  कार्यक्रम  भी  सुंदर रहा।
 
इस  स्नेह-मिलन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री प्रभात मुकुल भार्गव,  तथा विशिष्ठ अतिथि के रुप में सर्व श्री वी के वर्मा , आर के संस्थापक, डा. राजीव सिंह उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को स्मारिका तथा अन्य स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और  रात्रिभोज के पश्चात श्री भार्गव द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
कुछ सदस्यों का धार्मिक एवं प्राकृतिक मनोरम स्थान अमरकंटक भ्रमण पर जाने का तथा अन्य सदस्यों का सिरपुर व नये रायपुर में सफारी भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

अन्य पोस्ट