कारोबार

मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी में उद्यमिता जागरूकता
25-Mar-2022 7:29 PM
मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी में उद्यमिता जागरूकता

रायपुर, 25 मार्च। मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति गजराज पगारिया, उपकुलपति प्रोफेसर केपी यादव, प्रति उपकुलपति दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया,  कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर एवं मैट्स यूनिवर्सिटी  के दूसरे विभाग के विभागाध्यक्ष और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती मां की पूजा आराधना से हुआ।  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश परगनीहा , उप निदेशक एमएसएमई-डीआई, रायपुर रहे साथ ही विशेषज्ञों ने  भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया उनमें उमेश प्रसाद, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीआई, रायपुर, बिपिन कोठारी, उद्योगपति (मिस शीतल सिरेमिक्स, रायपुर), अमित रंजन, लीड बैंक (बीओबी) रायपुर, श्री अमेय त्रिपाठी, प्रबंधक-सहायक। निदेशक, डीटीआईसी, रायपुर सभी अतिथियो का स्वागत किया गया । 


अन्य पोस्ट