कारोबार

रायपुर पुलिस के वॉक ए कॉज कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय की भागीदारी
16-Mar-2022 12:18 PM
रायपुर पुलिस के वॉक ए कॉज कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय की भागीदारी

रायपुर, 16 मार्च। रविवार 13 मार्च रविवार को जिला पुलिस रायपुर द्वारा महिलाओं पर हो रहे अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के लिए आयोजित वॉक ए कॉज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलिंगा विश्वविद्यालय से उत्साही छात्रों और विभिन्न विभाग के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मरीन ड्राइव से घड़ी चौक और वापस मरीन ड्राइव जाने के लिए सुबह 7:30 बजे 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा शामिल थी। इस आयोजन का विषय अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए एक महिला को सशक्त बनाना, अगली पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए एक महिला को शिक्षित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा और महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक थीं।
 
इवेंट वॉक ए कॉज एक पहल थी जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को एकजुट करना था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा, सेवा, व्यवसाय आदि हर क्षेत्र में महिलाओं के प्रभुत्व और जीत की सराहना की गयी। समाज में बदलाव लाने की भावना और उनके सामाजिक अधिकारों का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने जुंबा नृत्य भी किया। मरीन ड्राइव से शुरू हुई इस वॉक में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और मेयर श्री एजाज ढेबर ने झंडी दिखाकर वॉक ए कॉज इवेंट शुरू करने की घोषणा की। मरीन ड्राइव से शुरू होकर नगर घड़ी चौक से गुजरते हुए और महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिभागियों द्वारा तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की गई। इस आयोजन में महिला पुलिस कर्मियों, विभिन्न खिलाडिय़ों, पेशेवरों और नागरिकों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट