बिलासपुर

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम गांधी चौक में अनशन के साथ शुरू
12-Jan-2026 1:40 PM
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम गांधी चौक में अनशन के साथ शुरू

45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 12 जनवरी। ग्रामीण रोजगार कानून मनरेगा में बदलाव और इसे कमजोर किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के नाम से 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी चौक पर एक दिवसीय अनशन आयोजित किया गया।

अनशन कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इससे पहले शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की नीतियों पर आपत्ति जताई थी।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन को तब तक जारी रखेगी, जब तक ग्रामीणों से छीने गए काम, आजीविका और जवाबदेही के अधिकार की बहाली नहीं हो जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर कर ग्रामीणों का रोजगार छीन रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार नए प्रावधानों में 125 दिन रोजगार देने की बात कर रही है, जबकि बीते दो वर्षों में किसी भी ग्रामीण मजदूर को 100 दिन का ही रोजगार तक नहीं मिला। ऐसे में 125 दिन रोजगार का दावा केवल कागजी और भ्रामक है।

जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि मनरेगा कोई साधारण योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन रेखा और काम का कानूनी अधिकार है। नाम बदलने और ढांचे में बदलाव के जरिए सरकार मनरेगा की मूल भावना को खत्म कर इसे कानून से हटाकर एक सामान्य योजना में बदलना चाहती है।

अनशन कार्यक्रम में शैलेश पांडेय, विजय केशरवानी, विजय पांडेय, सियाराम कौशिक, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, पंकज सिंह, राजेश पांडेय, भरत कश्यप, रामा बघेल, जितेंद्र पांडेय, शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर, महेश दुबे, अभय नारायण राय, रविन्द्र सिंह, जावेद मेनन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0-0


अन्य पोस्ट