बिलासपुर

नाबालिग को अगवा कर रेप, आरोपी गोंदिया से गिरफ्तार
04-Jan-2026 1:33 PM
नाबालिग को अगवा कर रेप, आरोपी गोंदिया से गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 4 जनवरी। कोनी थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत नाबालिग बालिका से जुड़े एक प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

थाना कोनी में 11 दिसंबर 2025 को दर्ज शिकायत में परिजन ने बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत बालिका संदेही के साथ महाराष्ट्र के गोंदिया क्षेत्र में मौजूद है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो अधिनियम सहित भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराएं लागू की गई हैं।

आरोपी करन उर्फ कोलिहा मांडले (22), निवासी डोड़की, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर को 3 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।  कार्रवाई में निरीक्षक भावेश शेंडे, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

 


अन्य पोस्ट