बिलासपुर

नशे में बीच सड़क युवक-युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों में मचा हड़कंप
26-Dec-2025 12:43 PM
नशे में बीच सड़क युवक-युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 26 दिसंबर। कोनी थाना क्षेत्र के लोधीपारा रोड पर गुरुवार रात शराब के नशे में एक युवक और युवती ने जमकर हंगामा किया। बीच सड़क पर युवती ने युवक को कई थप्पड़ मारे। दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए, वहीं पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, तालापारा इलाके में रहने वाला युवक-युवती शराब के नशे में कोनी क्षेत्र पहुंचे थे। सड़क पर ही युवती युवक से उलझ पड़ी और उस पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगी। युवक उसे शांत करने की कोशिश करता रहा। इस दौरान युवक के साथ मौजूद एक थर्ड जेंडर ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया।

हंगामे के बीच कुछ राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर युवक और युवती ने उनसे भी हुज्जतबाजी की। बताया जा रहा है कि वीडियो बना रहे युवकों को धमकाने की कोशिश भी की गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक अचानक बस के सामने जाकर जान देने की कोशिश करने लगा। मौके पर भीड़ बढ़ने और बस चालक द्वारा रफ्तार कम कर लेने के कारण बड़ा हादसा टल गया। मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सड़क से हटाया।

इधर, युवती का ड्रामा भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। वह युवक को थप्पड़ मारती रही और पहले उसे मरने के लिए उकसाने के बाद खुद भी जान देने की बात कहने लगी। युवती बीच सड़क कार के सामने खड़ी हो गई, जिसे युवक और थर्ड जेंडर ने किसी तरह हटाया। इसके बाद भी युवती ने वहां मौजूद लोगों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों की अलग-अलग शादी हो चुकी है। वे दो तीन साल से एक साथ रहते हैं।

घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। कोनी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर किसी तरह की शिकायत उसे नहीं मिली है।

 


अन्य पोस्ट