बिलासपुर

मेडिकल पीजी सीटों में कमी के विरोध में सिम्स के छात्र सड़कों पर
10-Dec-2025 2:14 PM
मेडिकल पीजी सीटों में कमी के विरोध में सिम्स के छात्र सड़कों पर

नई आवंटन नीति से राज्य कोटा घटा, स्थानीय अभ्यर्थियों पर संकट गहराया

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी सीटों के नए आवंटन मॉडल के खिलाफ नाराजगी तेज हो गई है। मंगलवार को सिम्स के छात्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और कहा कि नई नीति स्थानीय छात्रों से उनका हक छीनने वाली है।

छात्रों का कहना है कि अब तक कुल सीटों का 50 प्रतिशत हिस्सा राज्य कोटे में रहता था, जिससे प्रदेश के एमबीबीएस विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलती थी। लेकिन हाल में लागू की गई नई व्यवस्था के बाद राज्य कोटा घटकर 25 प्रतिशत रह गया, जबकि अखिल भारतीय कोटा बढ़कर 75 प्रतिशत हो गया है।

छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन का दावा है कि राज्य में उपलब्ध 405 पीजी सीटों में अब केवल 102 सीटें ही स्थानीय छात्रों के लिए बचेंगी। बाकी 303 सीटें राष्ट्रीय कोटे में चली जाएंगी, जो किसी भी राज्य में लागू मॉडल से अलग है।

 


अन्य पोस्ट