बिलासपुर
रतनपुर में भी सड़क दुर्घटना, बुजुर्ग की जान गई
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 10 दिसंबर। शहर में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक मामले में खड़ी कार का गेट अचानक खुलने से बाइक सवार युवक गिर पड़ा और सामने से आ रही दूसरी बाइक उसके ऊपर से गुजर गई। वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार रेत लदा ट्रैक्टर मोपेड को टक्कर मारते हुए निकल गया, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई।
मुंगेली जिले के घुठेली गांव का रूपेश गेंदले मंगला इलाके में किराए के मकान में रहता था और मैग्नेटो मॉल के पास चाट बेचता था। सोमवार सुबह वह रोज की तरह बाइक से जिम जा रहा था। सर्किट हाउस के पास पहुंचते ही सड़क किनारे खड़ी कार का चालक बिना देखे गेट खोल दिया।
झटके से टकराते ही रूपेश बाइक सहित सड़क पर जा गिरा और तभी सामने से तेज रफ्तार में आती दूसरी बाइक उसके सीने के ऊपर से गुजर गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतनपुर क्षेत्र के सांधीपारा निवासी किसान शिवकुमार राज अपने 70 वर्षीय चाचा लोचन सिंह गोंड के साथ सुबह खेत जा रहे थे। ओछिनपारा ओवरब्रिज के पास रेत लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही शिवकुमार के बेटे रामनरेश मौके पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने लोचन सिंह को मृत घोषित किया, जबकि शिवकुमार का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


