बिलासपुर

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में तीन नए सदस्य नियुक्त
10-Dec-2025 2:10 PM
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में तीन नए सदस्य नियुक्त

कुलाधिपति की मंजूरी के बाद जारी आदेश
छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 10 दिसंबर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल के अवर सचिव अनुभव शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कृषक संतोष कुमार तिवारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य डॉ. प्रफुल कुमार शर्मा और विद्या भारती उच्च संस्थान के प्रांत सचिव बृजेन्द्र कुमार शुक्ला को परिषद का सदस्य बनाया गया है।

मालूम हो कि विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के पास प्रशासनिक और नीतिगत फैसलों की जिम्मेदारी होती है। परिषद विश्वविद्यालय के संचालन और विकास से जुड़ी नीतियां बनाती है, विभिन्न विभागों की निगरानी करती है, बजट तैयार करती है और वित्तीय स्वीकृतियां देती है।

इसके अलावा स्थायी और तदर्थ समितियों का गठन करना तथा विद्या परिषद की सिफारिशों पर निर्णय लेना भी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल है।

 


अन्य पोस्ट