बिलासपुर

रात्रि गश्त में पुलिस ने भाग रहे चोर को माल सहित धरदबोचा
10-Dec-2025 2:08 PM
रात्रि गश्त में पुलिस ने भाग रहे चोर को माल सहित धरदबोचा

बरामद किए 1.25 लाख के गहने और नकदी

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 10 दिसंबर। सिविल लाइन पुलिस की रात्रि गश्त सोमवार की रात उस वक्त कारगर साबित हुई जब शांतिनगर क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय ध्रुव, निवासी सकरी अटल आवास, बताया। तलाशी लेने पर उसके पास सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और सिक्के मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय ने स्वीकार किया कि वह सामान देवेन्द्र नगर स्थित एक सूने मकान से चोरी कर लाया है। पुलिस उसे साथ लेकर मौके पर पहुंची और मकान मालिक चंद्रभान सिंह ठाकुर से पूछताछ की गई। मकान मालिक ने अपने घर में चोरी होने की पुष्टि की।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से करीब 1लाख 25 हजार का पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट