बिलासपुर
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई तैयारी के लिए बैठक 11 को
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर। कोनी स्थित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्पाइन रोगियों के लिए होने वाले विशेष उपचार शिविर की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी सिलसिले में 11 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एक समन्वय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में स्पाइन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और सिम्स अस्पताल की संयुक्त टीम भाग लेगी।
स्पाइन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बीच हुए अनुबंध के अनुसार हर वर्ष 3–4 महीने तक स्पाइन रोगों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए विशेष उपचार शिविर लगाए जाएंगे।
इसमें प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ. शेखर भोजराज के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन करेगी।
सिम्स बिलासपुर का ऑर्थोपेडिक विभाग शिविर में सक्रिय भूमिका निभाएगा। सिम्स में सप्ताह में एक दिन स्पाइन क्लिनिक चलाई जाएगी, जिनमें केस के अनुसार रोगियों की जानकारी और सर्जरी संबंधी दिशा–निर्देश मिलेंगे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस पहल से ऐसे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा जो महंगे इलाज के कारण समय पर उपचार नहीं करा पाते थे।


