बिलासपुर
दो खरीदी केंद्रों से डेढ़ लाख का अवैध धान जब्त
09-Dec-2025 1:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर। राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर दबिश देकर करीब 1.5 लाख रुपए मूल्य का अवैध धान जब्त किया है। गोदाम और मकान से कुल 117 बोरी जब्त किया गया। पचपेड़ी में हेमंत नारजे के गोदाम से 67 बोरी धान (लगभग 27 क्विंटल) जब्त किया गया जबकि बसहा में 50 बोरी, करीब 20 क्विंटल की जब्ती की गई। मंडी अधिनियम के तहत दोनों मामलों में कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


