बिलासपुर

पचमढ़ी में शुरू हुआ राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व आपदा प्रबंधन शिविर
09-Dec-2025 1:53 PM
पचमढ़ी में शुरू हुआ राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व आपदा प्रबंधन शिविर

बिलासपुर से 63 स्काउट–गाइड पचमढ़ी रवाना, पर्वतारोहन व आपदा प्रबंधन शिविर में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 9 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर के लिए प्रतिभागियों का दल बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पिपरिया के लिए रवाना हुआ। यह शिविर 8 से 12 दिसंबर 2025 तक पचमढ़ी में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में जिले से 28 स्काउट और 31 गाइड सहित कुल 63 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतिभागियों के साथ प्रभारी के रूप में स्काउट मास्टर सुरेश साहू, राजेंद्र कौशिक, गाइड प्रभारी रश्मि तिवारी व आराधना लिंकन भी रवाना हुए हैं।

 


अन्य पोस्ट