बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर। कोटा क्षेत्र के रानीगांव में शनिवार सुबह करीब 11 बजे खेत में काम कर रहीं 75 वर्षीय पंचा बाई पर जंगली सूअरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। महिला संभल भी नहीं पाईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना तब हुई जब पंचा बाई खेत के किनारे बैठकर आराम कर रही थीं। अचानक 10–12 जंगली सूअर तेजी से दौड़ते हुए आए और उस पर हमला कर दिया। घायल महिला की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह सूअरों के चंगुल से निकालकर बाहर लाए।
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा रामदत्त पास में ही मजदूरी कर रहा था, लेकिन जब तक वह पहुंचता, उसकी मां बुरी तरह घायल हो चुकी थी।
घायल पंचा बाई को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में जंगली सुअरों की संख्या बढ़ रही है जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोगों में डर का माहौल है और उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।


