बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 8 दिसंबर। गोंडवाना स्पोर्ट्स क्लब, उमरमरा के वॉलीबॉल खिलाड़ी चंदन सिंह राज का चयन ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल पुरुष वर्ग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। वे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की टीम से मुजफ्फरपुर, बिहार में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
चंदन वर्तमान में सीएसआर कॉलेज पीपरतराई में अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, उनका चयन दो वर्षों की मेहनत के बाद हुआ है। इससे पहले वे कांकेर में आयोजित इंटर कॉलेज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर सेक्टर टीम का हिस्सा रहे हैं।
चंदन गोंड आदिवासी मजदूर परिवार से आते हैं। उनकी माता का निधन हो चुका है और वे अपने पिता के साथ रहते हैं।
चंदन के चयन पर गोंडवाना स्पोर्ट्स क्लब उमरमरा, ग्रामवासी और कॉलेज प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी हैं।
क्लब के अनुसार, उसके खिलाड़ी पूर्व में भी स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स तथा अन्य प्रतियोगिताओं में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते रहे हैं। क्लब ने बताया कि खिलाडिय़ों को सहयोग देने में उमरमरा के शासकीय कर्मचारियों का योगदान रहता है।
चंदन को चयन पर वॉलीबॉल विशेषज्ञ डॉ. रंजीत सिंह पंवार, विक्रम अवार्डी यामिनी जायसवाल और उनके कोच विजय कुमार राज ने बधाई दी है।


