बिलासपुर

सास–बहू से लेकर बुजुर्ग दंपतियों ने थामी स्पर्धा की कलम
08-Dec-2025 1:50 PM
सास–बहू से लेकर बुजुर्ग दंपतियों ने थामी स्पर्धा की कलम

उल्लास महापरीक्षा में 90 फीसदी नवसाक्षर हुए शामिल

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 दिसंबर। जिले में उल्लास महा परीक्षा अभियान के तहत लगभग 90 फीसदी नवसाक्षर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। यह वह समूह था जिसे कलेक्टर ने विशेष ‘नेवता पाती’ भेजकर आमंत्रित किया था। कहीं सास–बहू एक साथ परीक्षा देने पहुंचीं, तो कहीं बुजुर्ग दंपत्ति हाथ पकड़कर केंद्र तक आए। 

परीक्षा के लिए रविवार को बिलासपुर जिले के चारों विकासखंडों में 493 परीक्षा केंद्र बनाए गए। बिल्हा में 52, मस्तूरी में 56, तखतपुर में 63 और कोटा विकासखंड में सबसे अधिक 322 केंद्र संचालित हुए। गांवों में चिन्हांकित असाक्षरों का पंजीयन पहले ही पूरा कर लिया गया था। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के लिए राज्य मिशन से इस वर्ष 33 हजार 260 परीक्षार्थियों का लक्ष्य मिला था।

परीक्षा में वे लोग भी शामिल हुए जो पिछली महापरीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे थे या अनुपस्थित थे। इसके साथ नए पंजीकृत असाक्षर भी बड़ी संख्या में परीक्षा देने पहुंचे। इन सभी को स्वयंसेवकों ने लगभग 200 घंटे की निःशुल्क पढ़ाई कराई। सातों भागों वाली प्रवेशिका के माध्यम से पढ़ना–लिखना, गिनती, संख्यात्मक ज्ञान जैसी बुनियादी बातें सिखाई गईं। इन्हीं कौशलों का आकलन बुनियादी साक्षरता परीक्षा में किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षार्थी अपना रोज़मर्रा का काम छोड़कर परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिनमें उत्साह और समर्पण दिख रहा था।

केंद्रीय जेल में महिला और पुरुष मिलाकर 100 बंदियों ने भी परीक्षा में भाग लिया। इन बंदियों को जेल में ही शिक्षित कैदी स्वयंसेवक बनकर पढ़ाते रहे हैं।  

2011 की जनगणना के अनुसार बिलासपुर की साक्षरता दर अभी 74.76 प्रतिशत पर है। शेष लोगों को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार 2030 तक संपूर्ण साक्षरता मिशन चला रही है। ‘उल्लास  साक्षरता कार्यक्रम’ इसी कड़ी का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ में विशेष प्रावधान के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी यदि 10 असाक्षरों को पढ़ाते हैं तो उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 अंक का बोनस भी मिलेगा।

परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके, इसके लिए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने अलग से ऑब्जर्वर और निरीक्षण दल नियुक्त किए थे, जो पूरे दिन केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

 


अन्य पोस्ट