बिलासपुर
पीएम श्री योजना के नाम पर अंतरराज्यीय ठगी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 8 दिसंबर। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच रेंज साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगों के उस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो पीएम समृद्धि योजना के नाम पर कम ब्याज में लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहा था।
सकरी इलाके के मेडिकल व्यवसायी को ठगों ने फोन कर खुद को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, मुंबई का अधिकारी बताया। आरोपी लगातार संपर्क में रहते हुए उसे 50 लाख रुपये के लोन पर 30 फीसदी तक छूट मिलने का लालच देते रहे। मगर, अलग-अलग तारीखों में भेजे गए लिंक और खातों के माध्यम से पीड़ित से कुल 73 लाख 23 हजार 291 रुपये ठग लिए गए।
शिकायत मिलने पर रेंज साइबर थाना ने अपराध दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की। बैंक खातों और फर्जी सिम कार्डों की पड़ताल में पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम बिहार के वैशाली जिले में संचालित खातों में जा रही है। इस आधार पर निरीक्षक रजनीश सिंह की टीम को बिहार भेजा गया, जहां दो दिन तक लगातार खोजबीन के बाद विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष, दोनों निवासी गढ़वाल–कनौली को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली में किराए के मकान से काम करते थे और फर्जी सिम कार्ड व बैंक खातों का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों को कॉल कर ठगी करते थे। वे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से बैंक खाते खुलवाते थे, जिनमें ठगी की रकम जमा कर तुरंत निकाल ली जाती थी।
पुलिस अब आरोपियों से गैंग के अन्य साथियों और पूरी रकम के लेन–देन के बारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस धारा 111, आईटी एक्ट 66 (डी) और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।


