बिलासपुर

7 दिन से लापता पोल्ट्री फार्म संचालक का क्षत-विक्षत शव तालाब में मिला
08-Dec-2025 1:43 PM
7 दिन से लापता पोल्ट्री फार्म संचालक का क्षत-विक्षत शव तालाब में मिला

पत्थर बांधकर डुबोया गया, धारदार हथियार से हमला

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 दिसंबर। कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव के पोल्ट्री फार्म संचालक 25 वर्षीय युवक धीरज साहू की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। रविवार सुबह ग्रामीणों को पानी में तैरता शव दिखा, जिसकी जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। युवक 30 नवंबर की रात से लापता था।

परिजनों के अनुसार धीरज रात में घर पर खाना खाकर फार्म की ओर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच की, जिसमें उसके फोन का अंतिम लोकेशन फार्म के आसपास ही पाया गया।

रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तालाब पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की हालत देखकर हत्या की पुष्टि हो गई। धीरज के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से वार, पसलियों में गंभीर चोट और शरीर पर कई घाव मिले। उसके सीने और पीठ में पत्थर बांधे गए थे, जिसकी वजह से शव कई दिनों तक पानी में डूबा रहा।

पुलिस को प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग या किसी रिश्ते से जुड़ा विवाद होने की आशंका है। जिस तरह बेरहमी से हमलावरों ने उसे मारा, उससे भी लगता है कि हत्यारे परिचित हो सकते हैं। पुलिस ने उसके दोस्तों और साथ घूमने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। गांव के कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि परिजन और ग्रामीण कई बार उसी तालाब की तलाश कर चुके थे, लेकिन पत्थर बंधे होने की वजह से शव ऊपर नहीं आया। पुलिस अब तकनीकी जांच, कॉल डिटेल्स और स्थानीय जानकारी के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुटी है।

 


अन्य पोस्ट