बिलासपुर

ऑपरेशन मजनू: नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी पर दो युवक गिरफ्तार
08-Dec-2025 1:34 PM
ऑपरेशन मजनू: नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी पर दो युवक गिरफ्तार

लालपुर पुलिस ने भीड़ के बीच की पिटाई, जुलूस निकालकर दिया संदेश

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मुंगेली, 8 दिसंबर। लालपुर थाना क्षेत्र के देवरहट गांव में स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार को उस समय सामने आई जब छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया कि दो युवक कई दिनों से रास्ता रोककर बदसलूकी कर रहे थे। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों युवकों को पकड़कर भीड़ के बीच रोके रखा गया।

सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी एसआई अमित गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुँचे। भीड़ उग्र थी, इसलिए पुलिस ने दोनों युवकों पर लात–घूंसों से बल प्रयोग कर उन्हें काबू किया। उन्होंने अपना नाम सूरज पटेल और सम्मत पटेल, दोनों निवासी देवरहट, बताया। दोनों नशे की हालत में थे और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कान पकड़वाकर मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है।

छात्राओं और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला संवेदनशील मानते हुए बीएनएस की धारा 126(2), 74, 351(2), 3(5) और पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गांव में हाल ही में खुली नई शराब दुकान को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के कारण इलाके में माहौल बिगड़ रहा है और ऐसे मनचलों के हौसले बढ़ रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने शराब दुकान के खिलाफ धरना–प्रदर्शन का ऐलान भी किया है।

 


अन्य पोस्ट