बिलासपुर

कैमाडीह के पास हाथी के मिले ताजा पदचिन्ह, वन विभाग की 24 घंटे गश्त
08-Dec-2025 1:21 PM
कैमाडीह के पास हाथी के मिले ताजा पदचिन्ह, वन विभाग की 24 घंटे गश्त

बिलासपुर, 8 दिसंबर। शहर से लगे सीपत वनमंडल में तीन दिनों से जंगली हाथी की मौजूदगी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को की गई सर्चिंग में हाथी तो दिखाई नहीं दिया, लेकिन कैमाडीह गांव के पास उसके पदचिन्ह मिले हैं। हाथी आसपास के ही जंगल में मौजूद है और किसी भी समय गांव की ओर बढ़ सकता है।

वन विभाग ने स्थिति को देखते हुए सर्कल और बीट के कर्मचारियों को 24 घंटे गश्त पर लगा दिया है। उड़नदस्ता टीम भी मौके पर तैनात है ताकि रात के समय हाथी के मूवमेंट की निगरानी की जा सके। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शाम होते ही जंगल की तरफ न जाएं और किसी भी असामान्य आवाज या हरकत की तुरंत सूचना दें।

शनिवार को भरुवाडीह की एक महिला की नजर अचानक हाथी से पड़ गई, जिससे वह घबरा कर भागी और गिरने से घायल भी हो गई। हाथी ने पास के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया और एक प्लॉट की फेंसिंग भी तोड़ दी।

एहतियात के तौर पर कुछ स्कूलों में छुट्टी भी घोषित की गई है। शनिवार को भरुवाडीह प्राथमिक शाला में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया था। हाथी की गतिविधि के आधार पर सोमवार के लिए भी ऐसा निर्णय लिया गया है। गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की जा रही है। वन विभाग ने एक हाथी की पुष्टि की है, पर कुछ ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि हाथियों का पूरा दल (11 हाथी) क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। विभाग इस सूचना को नजरअंदाज़ नहीं कर रहा और पूरी सतर्कता के साथ मूवमेंट पर नजर रख रहा है।

 
 

अन्य पोस्ट