बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 7 दिसंबर। मधुबन स्थित अटल आवास में शनिवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 14 लाख रुपये नकद बरामद किए। लगातार खर्च और संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कोतवाली, तारबाहर और एसीसीयू टीम ने विजेंद्र बैस (38) के घर पर दबिश दी।
विजेंद्र मजदूरी करता है और उसकी पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से अचानक अधिक खर्च कर रहे थे। उन्होंने नई स्कूटी खरीदी, निर्माण कार्य शुरू किया और घर पर बड़ा ताला लगाना शुरू कर दिया। इस बदलाव के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी।
छापे के दौरान घर की आलमारी से बैग में भरे 500-500 के बंडल मिले। कुल रकम 14 लाख थी। रकम का स्रोत पूछने पर विजेंद्र कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि पैसा उसकी पत्नी लेकर आई थी। पुलिस ने रकम जप्त कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है।
बरामद नकदी को बीएनएसएस धारा 106 के तहत जप्त किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


