बिलासपुर

बर्थडे सेलिब्रेशन में सडक़ रोककर केक काटा, कांग्रेस नेता के बेटे सहित 12 गिरफ्तार
06-Dec-2025 8:25 PM
बर्थडे सेलिब्रेशन में सडक़ रोककर केक काटा, कांग्रेस नेता के बेटे सहित 12 गिरफ्तार

तीन लग्जरी कार जब्त, लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 6 दिसंबर। सकरी बायपास पर सडक़ के बीच कार खड़ी कर बर्थडे सेलिब्रेशन करने पहुंचे 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक केक काटते हुए ट्रैफिक बाधित कर रहे थे, जिससे राहगीरों को दिक्कत हुई।

कार्रवाई में पुलिस ने तीन महंगी कारें जब्त की हैं। यह आयोजन तखतपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय देवांगन और वर्तमान उपाध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन के जन्मदिन पर किया जा रहा था।

सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी गश्त पर थे, तभी उन्होंने युवकों को सडक़ पर हुड़दंग मचाते देखा। सभी युवकों को थाने लाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जिला परिवहन विभाग को सभी 12 युवकों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी भेज दी है।


अन्य पोस्ट