बिलासपुर

पूर्व उपसरपंच की लाश जंगल में मिली, हत्या की आशंका
06-Dec-2025 8:23 PM
पूर्व उपसरपंच की लाश जंगल में मिली, हत्या की आशंका

सिर और शरीर पर गंभीर चोटें, बाइक घटनास्थल के पास मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 6 दिसंबर। भैंसाझार जंगल में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल (37) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सूर्यप्रकाश 3 दिसंबर को दोपहर में पेशी पर जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला। परिजनों ने अगले दिन गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई।

कल सुबह ग्रामीणों ने जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जांच में सिर और शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी मिली है, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट