बिलासपुर
लखनऊ में में छत्तीसगढ़ टीम का शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 6 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में बिलासपुर जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के वृंदावन परिसर में हुए इस आयोजन में देश-विदेश के 35 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ से 363 सदस्यों का दल स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा और राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में जम्बूरी पहुंचा।
जिले से गाइड प्रभारी डॉ. पूनम सिंह, स्काउट प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सहित कई अधिकारी सेवाओं में जुड़े रहे। प्रतिभागियों ने मार्चपास्ट, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल-ओ-रामा, एथनिक फैशन शो, कैंप क्राफ्ट, एडवेंचर गतिविधियों समेत कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
जम्बूरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि अगली बार पहली राष्ट्रीय रोवर/रेंजर जम्बूरी का आयोजन जनवरी 2026 में छत्तीसगढ़ में होगा, जिसमें देशभर से करीब 15 हजार युवा भाग लेंगे।


