बिलासपुर

पांच ठिकानों पर छापा, 7.44 लाख का धान जब्त
27-Nov-2025 1:56 PM
पांच ठिकानों पर छापा, 7.44 लाख का धान जब्त

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 27 नवंबर। जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित जांच टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए 7.44 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त किया। आरोपियों पर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

जिला खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 533 बोरी यानी करीब 240 क्विंटल धान जब्त किया गया।
छापेमारी राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने की। छापेमारी में बिल्हा में रूपचंद किराना स्टोर्स से 113 बोरी (45 क्विंटल) ग्राम बरतोरी में ओम ट्रेडर्स से 188 बोरी (75 क्विंटल) कोटा – गुप्ता ट्रेडर्स से 110 बोरी (44 क्विंटल) रतनपुर  में गंगाराम की दुकान से 77 बोरी (30 क्विंटल) तथा रानीगांव में दुर्गा ट्रेडर्स से 115 बोरी (46 क्विंटल) धान जब्त किया गया।

इन दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में धान बिना अनुमति के अवैध रूप से भंडारित किया गया था। जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रही लगातार कार्रवाई में अब तक करीब 20 लाख रुपये मूल्य का अवैध धान  बरामद किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट